कक्षा – छठी
पाठ
-17
पिल्ले बिकाऊ हैं
अभ्यास
1) नीचे गुरुमुखी और देवनागरी लिपि में दिये गये शब्दों को पढ़ें और हिंदी शब्दों को लिखने का अभ्यास करें :-
ਬੱਚਾ
= बच्चा ਕੇਂਦਰ = केन्द्र
ਦੁਕਾਨ =
दुकान
ਬੋਰਡ = बोर्ड
ਸਿਹਤ =
सेहत
ਪੰਜ-ਛੇ = पाँच-छह
ਨਸਲ = नस्ल
ਸਮਾਂ = समय
ਵਿਅਕਤੀ = व्यक्ति ਈਸ਼ਵਰ = ईश्वर
ਸਵੀਕਾਰ
= स्वीकार
ਸੱਚਾ = सच्चा
2) नीचे एक ही अर्थ के लिए पंजाबी और हिंदी भाषा में शब्द दिये गये हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ें और हिंदी शब्दों को लिखें :-
ਮੁੱਲ = कीमत ਉਤਾਵਲਾ = उत्सुकता
ਅੰਗਹੀਣ = अपाहिज ਗੁਫਾ = मांद
ਲੱਕ ਦੇ ਦੋਵੇਂ ਪਾਸੇ ਦੀ ਹੱਡੀ =
कूल्हा ਕਾਬਲ = सक्षम
ਕਤੂਰਾ = पिल्ला
ਅਮਰੀਕਾ, ਆਸਟ੍ਰੇਲੀਆ, ਕਨਾਡਾ ਆਦਿ ਦੇਸ਼ਾਂ ਦਾ ਪ੍ਰਚਲਿਤ ਸਿੱਕਾ = डालर
ਬਿਨਾ ਸਵਾਰਥ = निस्स्वार्थ ਡਾਲਰ ਦਾ ਸੌਵਾਂ ਭਾਗ = सैंट
ਜ਼ਰੂਰਤ = आवश्यकता
3) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दें :-
1. दुकानदार ने दुकान के बाहर बोर्ड पर क्या लिखा था?
उत्तर -पिल्ले बिकाऊ हैं।
2. बच्चे की जेब में कितनी राशि थी?
उत्तर - 2 डालर और 37 सेंट।
3. अपाहिज पिल्ले के शरीर का कौन-सा भाग टूटा हुआ था?
उत्तर - कूल्हा
4. दुकानदार ने अपाहिज पिल्ले की क्या कीमत बतायी?
उत्तर - कोई कीमत नहीं बताई।
5. बच्चे की टाँग किस कारण खराब हो चुकी थी?
उत्तर - पोलियो के कारण।
4) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या चार वाक्यों में दें :-
1. बच्चे द्वारा पिल्लों की कीमत पूछने पर दुकानदार ने क्या उत्तर दिया?
उत्तर - दुकानदार ने उत्तर दिया,"पिल्ले की नस्ल और सेहत के मुताबिक उनकी कीमत रखी गई है जो 30 डालर से 50 डालर के बीच कुछ भी हो सकती है।"
2. पिल्ले के अपाहिज होने का कारण पूछने पर दुकानदार ने क्या कहा?
उत्तर - दुकानदार ने कहा, "इसके जन्म के समय कुत्तों के डॉक्टर ने मुझे बताया था कि इसका एक कूल्हा बुरी तरह टूट गया है जिसके कारण यह कभी दूसरे कुत्तों की तरह नहीं चल पाएगा।"
3. बच्चे ने अपाहिज पिल्ले को ही क्यों खरीदा?
उत्तर - क्योंकि बच्चे की अपनी टॉंग पोलियो से खराब होने के कारण वह अपाहिज के दर्द को समझता था। इसीलिए उसने अपाहिज पिल्ले को खरीदा।
4. दुकानदार ने बच्चे के फैसले से प्रभावित होकर क्या कहा?
उत्तर - दुकानदार ने कहा,"बेटा, मैं आशा करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इन सभी पिल्लों को तुम्हारे जैसा ही अच्छा मालिक मिले।"
5. कहानी की अंतिम पंक्ति में सच्चे मित्र की क्या विशेषता बतायी है?
उत्तर - सच्चा मित्र वही है जो उस समय काम आता है, जबकि सारी दुनिया मुँह मोड़ लेती है।
5) निम्नलिखित गद्यांश में से सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखें :-
दुकानदार से कुछ भी कहते नहीं बन रहा था। उस नन्हे बालक की बात सुनकर उसकी आँखों से आँसुओं की धारा निकल पड़ी और फिर कुछ देर बाद होंठों में मुस्कराहट भरकर उसने कहा, “बेटा, मैं आशा करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इन सभी पिल्लों को तुम्हारे जैसा ही अच्छा मालिक मिले।"
उत्तर- -
(i) उस (ii) उसकी (iii) उसने (iv) मैं (v) तुम्हारे
6) इस डिब्बे में सभी शब्द घुल मिल गये हैं। उनमें से क्रिया शब्द छाँटकर उनसे उचित वाक्य बनाइये :-
गया कीमत लूँगा तेज़ आयी पोलियो डाला आवाज़ कहा दुकान दूँगा बजायी
गया मैं कल बाज़ार गया।
कीमत लूँगा मैं इस पिल्ले की कीमत लूँगा।
आयी कुतिया दौड़ी-दौड़ी आयी।
डाला बच्चे ने अपनी जेब में हाथ डाला।
कहा उसने ऑंखों में ऑंखें डाल कर कहा।
दूँगा मैं इस पिल्ले की कीमत नहीं दूँगा।
बजायी उसने सीटी बजायी।
क्षमताशाली, समर्थ
श्वान, सारमेय,
मूल्य भाव,
हल जवाब,
कंदरा गुफा,
हैरान व्याकुल,
परेशान : आसान, सुखी,
9) रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्य दोबारा लिखें :-
1. इस पिल्ले की क्या कीमत है ?
उत्तर- इन पिल्लों की क्या कीमत है ?
2. मैं जानता हूँ तुम इस पिल्ले को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहते हो।
उत्तर - हम जानते हैं आप लोग इन पिल्लों को
बिल्कुल नहीं खरीदना चाहते हो ।
3. मैं तुम्हें इसकी पूरी कीमत दूँगा ।
उत्तर - हम तुम्हें इनकी पूरी कीमत देंगे।
4. इन पिल्लों को तुम्हारे जैसे अच्छे मालिक मिलें।
उत्तर- इस पिल्ले को तुम्हारे जैसा अच्छा मालिक
मिले।
5. पिल्ला लंगड़ाता हुआ सबसे पीछे चल रहा था।
उत्तर—पिल्ले
लंगड़ाते हुए सबसे पीछे चल रहे थे।
संयोजक :- विनोद कुमार, हिंदी शिक्षक,स ह स बुल्लेपुर, लुधियाना संशोधक :- गुरप्रीत कौर, हिंदी अध्यापिका, स.ह.स. लापराँ,लुधियाना |