कारक
वाक्य में प्रयोग होने वाले किसी संज्ञा
अथवा सर्वनाम शब्द का क्रिया से साथ सम्बन्ध को कारक कहते हैं ।
उदाहरण -
नेता द्वार-द्वार जा रहे हैं -
अधिकरण कारक
वह
कुल्हाड़ी से पेड़ कटता है - करण कारक
माँ
ने बच्चों को मिठाई दी - सम्प्रदान कारक
कारक के भेद
कारक 8 प्रकार के होते हैं कारक को विभक्ति
से भी पहचाना जा सकता है :-
क्रम विभक्ति
कारक चिन्ह
1 प्रथम कर्ता ने
2 द्वितीय कर्म को
3 तृतीय करण से (के द्वारा)
4 चतुर्थी
सम्प्रदान के लिए
5 पंचमी
अपादान से (अलग होने के लिए)
6 षष्टी
सम्बन्ध का, की, के, रे
7 सप्तमी
अधिकरण में, पर
8 अष्टमी
संबोधन हे, अरे
कारक के उदहारण नीचे दिए गए हैं-
वाक्य कारक नाम
राम ने खाना खाया कर्ता कारक
राम सीता के लिए लंका गए सम्प्रदान कारक
राम ने रावन को मार दिया कर्म कारक
राम ने धनुष द्वारा रावण को मारा करण कारक
रावण का सर जमीं पर गिर पड़ा अपादान कारक
राम की जय-जयकार होने लगी
सम्बन्ध कारक
हे राम! हमें बचाओ
संबोधन कारक
बिल्ली छत से कूदी
अपादान कारक
लडके दरवाजे-दरवाजे घूम रहे हैं
अधिकरण कारक
नेता द्वार-द्वार जा रहे हैं अधिकरण कारक
वह कुल्हाड़ी से पेड़ कटता है
करण कारक
माँ ने बच्चों को मिठाई दी सम्प्रदान कारक
वह चाकू से मरता है
करण कारक
माता ने बच्चों को सुलाया कर्म कारक
माता ने मुझको पैसे दिए सम्प्रदान कारक
श्याम ने मोहन को साईकिल दी
सम्प्रदान कारक
गंगा हिमालय से निकलती है
अपादान कारक
वह नदी से पानी ला रहा है
अपादान कारक
उसने गीत गाया कर्म कारक
तुम्हारे घर में दस लोग हैं अधिकरण कारक
मेरी बहन सम्बन्ध कारक
प्रेमचंद का उपन्यास सम्बन्ध कारक
मैंने उसे पढ़ाया कर्ता कारक
नदियों का जल स्वच्छ है सम्बन्ध कारक
गाड़ी में ईधन डालो अधिकरण कारक
डाकू दुकान का सारा माल ले गए
अपादान कारक