अभ्यास शीट
कक्षा-आठवीं
निर्देशानुसार उत्तर दीजिए-
(i) निम्नलिखित वाक्य का काल पहचान कर लिखिए -
(क)यह भी एक दिन उस चिड़िया की तरह उड़ जाएगी।
(भूतकाल / वर्तमान काल / भविष्य काल)
(ii) उपयुक्त वाच्य की पहचान कीजिए-
(क)मैंने दोपहर से कुछ नहीं खाया।
(कर्तृवाच्य/ कर्मवाच्य / भाववाच्य)
(iii) रिक्त स्थान में उचित संबंधबोधक शब्द भरिए-
हामिद बच्चों......... जा रहा था।
(के सिवा/के साथ)
(iv) रिक्त स्थान में उचित योजक शब्द भरिए -
ऐसा लगता है............. सब कुछ आपके पास हो रहा है।
(ताकि / मानो)
(v) 'प्रकट' शब्द में पदेन 'र' का प्रयोग हुआ है।
(हाँ/नहीं)
उत्तर तालिका- (i)भविष्य काल (ii)कर्तृवाच्य (iii)के साथ (iv)मानो (v)(हाँ
लेखन :- किरन(हिंदी शिक्षिका) सरकारी मिडल स्कूल जोगेवाला (पटियाला)