सर्वनाम
1. इन वाक्यों में से सर्वनाम शब्द अलग कर लिखें:-
(क) हम लाल किला देखने जायेंगे। (हम - सर्वनाम)
(ख) तुम्हें पता चल जायगा। (तुम्हें – सर्वनाम)
(ग) मैं आपको गाडी में बैठाकर आता हूँ । (मैं- सर्वनाम )
(घ) उसने कहा, “आपकी गाड़ी का समय होने वाला है।” (उसने,
आपकी – सर्वनाम)
(ङ) उसे कन्हैया नगर स्टेशन से अधिकारियों ने हमारे आने की
सूचना पहले ही दे दी थी। (उसे, हमारे – सर्वनाम )
2. इन वाक्यों में सर्वनाम शब्दों को रेखांकित करें तथा विशेषण
शब्दों पर गोला लगायें।
(क) वे निपुण परीक्षक
के रूप में प्रसिद्ध हो गये।
(ख) वे अटूट साहस
वाले व्यक्ति थे ।
(ग) उनका ध्येय राष्ट्रीय
पुरस्कार या सम्मान पाना नहीं था।
(घ) पिता को उनका दाखिला चार
वर्ष की आयु में ही प्रथम कक्षा में
करवाना पड़ा।
(ङ) उन्हें सुरक्षित स्थान
पर पहुँचाने का कार्य स्काड्रन लीडर अनिल शर्मा ने कर दिखाया।
3. नीचे दिये गये वाक्यों में निर्देशानुसार उत्तर लिखें:
सहयोग से लोहा भी सोना बन जाता है, उसका मूल्य सौ गुणा बढ़ जाता है। (यहाँ सर्वनाम कौन-सा है ?)
उत्तर:- उसका