हिंदी दिवस
हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह फैसला लिया कि हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय की स्मृति और सम्मान के लिए हर साल हिन्दी दिवस मनाया जाता है। हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जैसा कि हमने आपको बताया है कि राष्ट्रीय हिन्दी दिवस उस दिन को मनाते हैं जिस दिन हिन्दी को राजभाषा का सम्मान मिला। यह ऐतिहासिक निर्णय 14 सितम्बर 1949 को लिया गया था इसलिए देशभर के हिन्दी प्रेमियों ने इस दिन को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के रूप में मनाना शुरू कर दिया। उम्मीद है आप समझ गए होंगें कि राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ।