सर्वनाम
व सर्वनाम के भेद
जिन
शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते हैं ।
उदाहरण
: मैं, तू, आप (स्वयं), यह, वह, जो,
कोई,
कुछ,
कौन,
क्या
।
सर्वनाम
के मुख्य रूप से छ: भेद हैं :
(1)
पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun)
(2)
निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronouns)
(3)
निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronouns)
(4)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronouns)
(5)
सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronouns)
(6)
प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronouns)
1.पुरुषवाचक
सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam)
जिन
सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें
पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे - मैं, तुम, हम, आप,
वे
।
पुरुषवाचक
सर्वनाम के तीन भेद हैं :
उत्तम
पुरुष (प्रथम परुष) (Uttam Purush)
इन
सर्वनाम का प्रयोग बात कहने या बोलने वाला अपने लिए करता है ।
उदाहरण
: मैं, मुझे, मेरा, मुझको, हम, हमें, हमारा, हमको ।
मध्यम
पुरुष (Madhyam Purush)
इन
सर्वनाम का प्रयोग बात सुनने वाले के लिए किया जाता है ।
उदाहरण
: तू, तुझे, तेरा, तुम, तुम्हे, तुम्हारा ।
आदर
सूचक : आप, आपको, आपका, आप लोग, आप लोगों को आदि ।
अन्य
पुरुष (Any Purush)
इन
सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य किसी व्यक्ति के लिए करता है ।
उदाहरण
:वह, उसने, उसको, उसका, उसे, उसमें, वे, इन्होने, उनको, उनका, उन्हें, उनमे आदि ।
2.निजवाचक
सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam)
जो
सर्वनाम शब्द करता के स्वयं के लिए प्रयुक्त होते हैं उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते
हैं ।
जैसे
:स्वयं, आप ही, खुद, अपने आप ।
उदाहरण
:
उसने
अपने आप को बर्बाद कर लिया ।
मैं
खुद फोन कर लूँगा ।
तुम
स्वयं यह कार्य करो ।
श्वेता
आप ही चली गयी ।
नोट:
इसके 'आप' का प्रयोग अपने लिए / स्वयं (self) होता है आदर
सूचक 'आप' के लिए नहीं ।
3.निश्चयवाचक
सर्वनाम (Nishchayvachak Sarvanam)
जिन
सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध होता है उसे निश्चयकवाचक
सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे
: यह, वह, ये, वे ।
उदाहरण
:
यह
मेरी घडी है ।
वह
एक लड़का है ।
वे
इधर ही आ रहे हैं ।
4.अनिश्चयवाचक
सर्वनाम (Anishchayvachak Sarvanam)
जिन
सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता है उसे
अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे
: कुछ, किसी ने (किसने), किसी को, किन्ही ने,
कोई,
किन्ही
को ।
उदाहरण
:
लस्सी
में कुछ पड़ा है ।
भिखारी
को कुछ दे दो ।
कौन
आ रहा है ।
राम
को किसने बुलाया है ।
शायद
किसी ने घंटी बजायी है ।
5.सम्बन्धवाचक
सर्वनाम (Sambandhvachak Sarvanam)
जिस
सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से सम्बन्ध ज्ञात होता है उसे
सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे
: जो-सो, जहाँ-वहाँ, जैसा-वैसा, जौन-तौन ।
उदाहरण
:
जहाँ
चाह वहाँ राह ।
जैसा
बोओगे वैसा काटोगे ।
वह
कौन है जो रो पड़ा ।
जो
सो गया वो खो गया ।
जो
करेगा सो भरेगा ।
6.प्रश्नवाचक
सर्वनाम (Prashnvachak Sarvanam)
जिन
सर्वनाम से वाक्य में प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे
: कौन, कहाँ, क्या, कैसे ।
उदाहरण
:
रमेश
क्या खा रहा है ।
कमरे
मैं कौन बैठा है ।
वे
कल कहाँ गए थे ।
आप
कैसे हो ।
नोट
: कुछ सर्वनाम शब्द ऐसे भी होते हैं जिन्हें संयुक्त सर्वनाम की कोटि में रखा गया
हैं ।
जैसे
: जो कोई, सब कोई, कुछ और, कोई न कोई ।
उदाहरण
:
जो
कोई आए उसे रोक लो ।
जाओ,
वहाँ
कोई न कोई तो मिल ही जायेगा ।
देखो,
कुछ
और लोग वहाँ हैं ।
कोई-कोई
तो बिना बात बहस करता है ।
कौन-कौन
आ रहा है ।
किस-किस
कमरे में छात्र पढ़ रहे है ।
अपना-अपना
बस्ता उठाओ और घर जाओ ।
अब
कुछ-कुछ याद आ रहा है ।