Showing posts with label काल. Show all posts
Showing posts with label काल. Show all posts

काल

 

काल

1. राम पढ़ता है ।

2. वह कल पढ़ रहा था ।

3. वह कल पढ़ेगा ।

उपर्युक्त वाक्य  (1) में पढ़ने का काम इसी समय (वर्तमान) में हो रहा है ।

             वाक्य (2) में पढ़ने का काम कल (भूतकाल) में हुआ था ।

             वाक्य (3) में पढ़ने का काम आगे (भविष्य) में होगा ।

 


अतः क्रिया या घटना किस समय हुई, उसे बताने का दायित्व काल का होता है ।

 

इस प्रकार काल के तीन भेद हैं :

1. वर्तमान काल

2. भूतकाल

3. भविष्यत् काल

1. वर्तमान काल : क्रिया के जिस रूप से कार्य के वर्तमान समय में होने का बोध हो, उसे वर्तमान काल कहते हैं । जैसे-

1. मैं पुस्तक पढ़ता हूँ ।

2. वह खाना खा रहा है ।

3. रमेश अध्यापक है ।

2. भूतकाल :  क्रिया के जिस रूप से काम के बीते हुए समय में होने का बोध होता है, उसे भूतकाल कहते हैं । जैसे -

1.        सोहन ने पुस्तक पढ़ी ।

2.        वह खाना खा रहा था ।

3. भविष्यत् काल  : क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय में उसके करने या होने का बोध हो, उसे भविष्यत् काल कहते हैं । जैसे-

1.        कल हम आगरा जाएँगे ।

2.        विमला गीत गाएगी ।