अनेक
शब्दों के लिए एक शब्द
1. सूर्य का उदय होना सूर्योदय
2. देखने वाला दर्शक
3. समय का अभाव समयाभाव
4. जिसकी जानकारी हो चुकी हो ज्ञात
5. जिसकी जानकारी न हो अज्ञात
6. पक्षी जगत की जानकारी रखने वाला पक्षी विशेषज्ञ, पक्षीविद्
7. बिना पलक झपकाए अपलक
8. देश की रक्षा के लिए कुर्बान होना शहादत
9. कभी ना थकने वाला अथक
10. जो किसी से किसी से न डरे निडर
11. अपने आप पर भरोसा आत्मविश्वास
12. वायुयान चलाने वाला पायलट
13. घुसपैठ करने वाला घुसपैठिया
14. जिसका पार ना हो अपार
15. किसी का उत्साह बढ़ाना उत्साहवर्धन
16. बिना स्वार्थ के निःस्वार्थ