योजक
1. निम्नलिखित वाक्यों में उचित
योजक लगाकर वाक्य पूरे करें:-
(2) ……… वह चिमटा ले जाकर दादी को दे दे……
कितनी प्रसन्न होगी। (अगर... तो / यद्यपि)
(3) हामिद बड़ा चालाक है ……..अपने पैसे बचा
कर रखे थे। (इसलिए / परन्तु)
(4) वे बार-बार अपनी जेबों से अपना खज़ाना
निकाल कर गिनते हैं ………खुश होकर फिर रख लेते हैं। (या/और)
(5) हामिद ने चिमटे को इस तरह कन्धे पर रखा
……..बंदूक हो। (मानो/ताकि)
(6) अमीना हामिद की आवाज़ सुनते ही दौड़ी………
उसे गोद में उठाकर प्यार करने लगी। (या/और)
(7 ) तुम्हारी उँगलियाँ तवे से जल जाती थीं……..
मैंने इसे लिया। (क्योंकि / इसलिए)
(8)........ उन्होंने अनुमति दी …….हम साइंस
सिटी देखने कपूरथला जायेंगे। (यद्यपि.....तथापि, यदि ... तो)
(9) ऐसा लगता है…….सब कुछ आपके पास हो रहा
है। (ताकि, मानो)
(10) इनके मुँह में हाथ मत डालना …….दुर्घटना
हो सकती है। (नहीं तो, यानि)
(11) यहां उड़ी में एक खास तरह का चश्मा पहनकर
शो देखा जाता है……… दूर स्क्रीन पर दिखाए जा रहे चित्र आपके सामने लगते हैं। (और, जिससे
कि)
( 12) हमने वहाँ बोटिंग की…….. डायनासोर देखे।
(या, और)
(13) मैंने वहाँ देखा तो सब कुछ था……… कुछ
याद नहीं आ रहा। (चाहे, परन्तु)
(14) बच्चे माता-पिता की आज्ञा का पालन करते
हैं ……..अपना काम मन लगा कर करते हैं। (या, और)