काव्य पंक्तियों पर आधारित प्रश्न
हंसमुख प्रसून सिखलाते,
पल भर है जो हँस पाओ।
अपने उर की सौरभ से ,
जग का आँगन भर जाओ।
प्र:- 1. फूल हमें सदा मुस्कुराते रहने का
संदेश देते हैं।( हाँ अथवा नहीं)
प्र:- 2. मनुष्य का जीवन क्षणभंगुर नहीं है।(सही
अथवा गलत)
प्र:- 3.अपने ……की सौरभ से जग का आंगन भर जाओ।(
रिक्त स्थान की पूर्ति करें ।)
प्र:- 4.सही मिलान करें :-
सौरभ सुबह
सुगंध
रोशनी
प्र:- 5.प्रस्तुत पद्यांश का केंद्रीय भाव
मानव को फूलों के जैसे संसार को खुश तथा समृद्ध बनाने की प्रेरणा देना है । (सही अथवा
गलत)
उत्तर तालिका:- (1) हाँ (2)गलत (3) उर (4)
सुगंध (5) सही
प्रस्तुति:-
पूजा रानी, हिन्दी शिक्षिका, स.स.स.स्कूल,
बोड़ा, ज़िला:- होशियारपुर ।