कक्षा आठवीं अभ्यास शीट-64 हिंदी-2

कक्षा-8 (द्वितीय भाषा)

व्याकरण-भाग

अशुद्ध शुद्ध

अशुद्ध और शुद्ध शब्द क्या है? हर भाषा में वर्तनी को लिखने का एक तरीका होता है और लिखते हुए हम से कई प्रकार की गलतियां भी होती हैं। इनमें से कई त्रुटियाँ तो इतनी प्रचलित हो जाती हैं कि उन्हें ही सही मान लिया जाता है। सही तरह से लिखा गया शब्द शुद्ध है और वर्तनी में गलती अशुद्ध है।

आओ अब अभ्यास करें

1) निम्नलिखित में से 'शुद्ध' शब्द चुनें।


(क) थीयेटर (ख) कारयालय (ग) अनुरोद (घ) अभिवादन


2) निम्नलिखित में से 'अशुद्ध' शब्द चुनें।


(क) कानून (ख) प्रण (ग) अनगिनत (घ) पुरसकार


3) निम्नलिखित में से 'मरितयु' शब्द शुद्ध रूप चुनिए ।


(क) मिरतयु (ख) मृत्यु (ग) मरतियु (घ) मर्त्य


4) निम्नलिखित में से 'परणाली' शब्द का शुद्ध रूप चुनिए ।


(क) परिनाली (ख) परिणाली (ग) प्रणाली (घ) प्रनाली


5 ) निम्नलिखित में से 'शकतीशाली' का शुद्ध रूप चुनिए ।


(क) शकतीसाली (ख) शक्तिशाली (ग) शकितशाली (घ) शकतिशाली


अभ्यास  के हल- 1)-अभिवादन  2)-  पुरसकार , 3)-मृत्यु  4)- प्रणाली   5) - शक्तिशाली


तैयारकर्ता:- किरन (हिंदी शिक्षिका) सरकारी मिडल स्कूल जोगेवाला (पटियाला)