कक्षा आठवीं अभ्यास शीट-63 (वचन)

कक्षा-8  (द्वितीय भाषा )

व्याकरण-भाग 

वचन की परिभाषा 

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चलता है उसे वचन कहते हैं जैसे- आँख, कुर्सियाँ, स्कूल,दुकानें आदि ।

वचन के दो भेद हैं-

1)एकवचन  2)बहुवचन

*आओ अब थोड़ा अभ्यास  करें-

1)निम्नलिखित शब्दों में से 'एकवचन' चुनिए। 

(क)कपड़ा (ख)पिंजरे (ग)पैसे (घ)रस्से


2)निम्नलिखित शब्दों में से 'बहुवचन' चुनिए। 

(क)खेल (ख)बूँद (ग)पेंसिलें (घ)मूर्ति 


3)'देश' शब्द का बहुवचन क्या होगा?

(क) देशी (ख)देशां  (ग)देशों (घ)दिशा


4) 'वे' का एकवचन क्या होगा उचित विकल्प चुनिए 

(क)वहां (ख)वहीं (ग)वर (घ)वह


5)'सभा' का बहुवचन क्या होगा उचित विकल्प चुनिए। 

क)सभी (ख)सभों (ग)सभाएं (घ)सब

 

 हल- 1)कपडा, 2)- पेंसिलें, 3)-देशों, 4)- वह , 5)- सभाएं 


 विशेष टिप्पणी:- सभी विद्यार्थी  अभ्यास शीट को अपनी हिंदी की उत्तर पुस्तिका पर सुंदर लिखाई में हल करेंगे।


तैयारकर्ता:- किरन(हिंदी शिक्षिका) सरकारी मिडल स्कूल जोगेवाला (पटियाला)