कक्षा-8 (द्वितीय भाषा)
जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं जैसे:- मैं, तुम, हम,आप,इनका,उसका, तुम्हारा आदि।
सर्वनाम के छह भेद होते हैं-
1.पुरुषवाचक 2. निश्चयवाचक 3.अनिश्चयवाचक 4.संबंधवाचक 5.निजवाचक 5. प्रश्नवाचक
* आओ इसका अभ्यास करें-
1.)निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द सर्वनाम है?
(क)मनीष (ख)हामिद (ग)हम (घ)अनिल शर्मा
2.)निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सर्वनाम नहीं है ?
(क)मैं (ख) हमारे (ग)चंद्रगुप्त (घ)वे
3.)'हम लाल किला देखने जाएँगे।' वाक्य में सर्वनाम का कौन सा है?
(क) लाल किला (ख)हम( ग)देखने (घ)जाएँगे
4.)'वे अटूट साहस वाले व्यक्ति थे।' वाक्य में सर्वनाम का कौन सा है ?
(क) वे (ख)अटूट (ग)साहस (घ)व्यक्ति
5.)'हमारे आने की सूचना पहले दे दी थी।'वाक्य में सर्वनाम का कौन सा है ?
(क)पहले (ख)सूचना (ग)हमारे (घ)आने
हल:- 1.-हम 2.-चंद्रगुप्त 3. -हम 4.- वे 5.- हमारे
तैयारकर्ता:- किरन(हिंदी शिक्षिका) सरकारी मिडल स्कूल जोगेवाला (पटियाला)