कक्षा आठवीं अभ्यास शीट 57 हिंदी-2

कक्षा-8 (द्वितीय भाषा)

परिभाषा: किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं जैसे:- दाना,शकटार,लज्जा, पटियाला आदि। 

संज्ञा के मुख्य रूप से तीनभेद हैं :-

(i)व्यक्तिवाचक संज्ञा 

(ii)जातिवाचक संज्ञा 

(iii)भाववाचक संज्ञा 

*आओ अब अभ्यास करें:-

1.)निम्नलिखित में से संज्ञा चुनिए। 

(क)जब (ख)देखो (ग)डरकर (घ)चींटी 

 2.)निम्नलिखित में से कौन सी संज्ञा नहीं है?

(क)मोती (ख)दाना (ग)सिंधु (घ)चढ़ना 

3.)'शेर' कौन सी संज्ञा है दिए गए विकल्पों में से चुनिए। 

(क)भाववाचक (ख)व्यक्तिवाचक (ग)जातिवाचक 

4.)'शकटार' निम्नलिखित में से कौन सी संज्ञा है?

(क)जातिवाचक (ख)भाववाचक (ग)व्यक्तिवाचक

5.)'गर्मी' निम्नलिखित में से कौन सी संज्ञा है?

(क)व्यक्तिवाचक (ख)भाववाचक (ग) जातिवाचक 

 हल  चींटी,2-चढ़ना,3-जातिवाचक,4-व्यक्तिवाचक, 5 भाववाचक संज्ञा

 किरन(हिंदी शिक्षिका) सरकारी मिडल स्कूल जोगेवाला (पटियाला)