समुच्चयबोधक (योजक)
·
गिल्लू परदे पर चढ़ा और नीचे उतर गया ।
·
गिल्लू अन्य खाने की चीजें लेना बन्द कर देता था या झूले से नीचे फेंक देता
था ।
उपर्युक्त वाक्यों में 'और', 'या', शब्द दो शब्दों या
वाक्यों को जोड़ रहे हैं। इन शब्दों को योजक या समुच्चयबोधक शब्द कहते हैं ।
जो शब्द दो शब्दों , वाक्य या वाक्य के अंशों
को जोड़ने का काम करें, उन्हें योजक या समुच्चयबोधक कहते हैं ।
अन्य योजक शब्द :- परन्तु , मानो , क्योंकि , अतः , इसलिए , एवं, तथा, किंतु, चाहे, पर, इस कारण, यानि, कि यद्यपि तथापि, चाहे फिर भी आदि ।