वाच्य - कक्षा आठवीं

 

वाच्य

1. उपयुक्त वाच्य की पहचान कीजिए:

(क) आपने मुझे कल बिस्कुट दिए थे। (कर्तृवाच्य या कर्मवाच्य या भाववाच्य)

(ख) मैंने दोपहर से कुछ नहीं खाया। (कर्तृवाच्य या कर्मवाच्य या भाववाच्य)

(ग) उससे रहा नहीं गया। ( कर्तृवाच्य या कर्मवाच्य या भाववाच्य)

(घ) बच्चे डबल रोटी खा रहे थे। (कर्तृवाच्य या कर्मवाच्य या भाववाच्य)

(ङ) लड़के के द्वारा पैसे गिने जा रहे थे। (कर्तृवाच्य या कर्मवाच्य या भाववाच्य )

उत्तरः- (क) कर्तृवाच्य, (ख) कर्तृवाच्य, (ग) भाववाच्य,(घ) कर्तृवाच्य (ङ) कर्मवाच्य