संबंधबोधक - कक्षा आठवीं

 

संबंधबोधक

1. निम्नलिखित में से उचित संबंधबोधक शब्द लगाकर वाक्य पूरे करें:

(1) हामिद का बाप अमीना_______और कौन है। (के साथ, के सिवा)

(2) रमज़ान के पूरे तीस रोजों______ईद आई है। (के बाद, के साथ)

(3) हामिद बच्चों_____जा रहा था। (के सिवा, के साथ)

(4) हामिद तो मोटर________आते-आते बचा। (के नीचे, के बाद)

(5) नदी के किनारे एक गाँव था । (सम्बन्धबोधक अव्यय छाँटें)

उत्तर:- (1) के सिवा (2)के बाद (3)के साथ (4)के नीचे (5)के