1. स्कूल में पीने के पानी का समुचित प्रबंध करवाने के लिए
मुख्याध्यापिका को प्रार्थना – पत्र लिखिए ।
सेवा में
मुख्याध्यापक जी,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,
_______गाँव, जिला ______________।
विषय: पीने के पानी का समुचित प्रबंध करवाने के लिए
प्रार्थना पत्र ।
श्री मान् जी,
निवेदन है कि स्कूल में पीने के पानी के लिए 2 नल हैं। सुबह तथा आधी छुट्टी के
समय वहाँ बहुत भीड़ हो जाती है। जिस वजह से छात्रों का बहुत सारा समय पानी पीने
में चला जाता है और वे कक्षा में देरी से पहुँचते हैं। कृपया स्कूल में पीने के
पानी का समुचित प्रबंध करवाया जाए।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कक्षा आठवीं
रोल नं० 16
तिथि: ___________
2. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए स्कूल के
मुख्याध्यापक को प्रार्थना - पत्र लिखें ।
सेवा में
मुख्याध्यापक जी,
राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला,
_______गाँव, जिला ______________।
विषय : स्कूल छोड़ने का प्रमाण - पत्र लेने के लिए
प्रार्थना - पत्र ।
श्री मान् जी,
सविनय निवेदन है कि मेरे पिता जी का तबादला हरबंसपुरा से लुधियाना हो गया है।
इस लिए मेरा इस स्कूल में पढ़ाई जारी रखना कठिन है। अतः मुझे स्कूल छोड़ने का
प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। ताकि मैं लुधियाना जाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ।
धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कक्षा आठवीं निबंध
रोल नं० 16
तिथि: ___________
3. छुट्टी वाले दिन स्कूल के क्रीड़ा क्षेत्र में क्रिकेट
मैच खेलने की अनुमति लेने के लिए मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखिए ।
सेवा में
मुख्याध्यापक जी,
राजकीय माध्यमिक पाठशाला,
_______गाँव, जिला ______________।
विषयः क्रीड़ा क्षेत्र में क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति
लेने लिए प्रार्थना पत्र |
श्री मान् जी,
निवेदन यह है मैं हमारे स्कूल की क्रिकेट मैच की टीम का कप्तान हूँ। जिला स्तर
पर होने वाले मैच को जीतने के लिए, हमें अभ्यास करने की अत्यधिक आवश्यकता है। इसीलिए हमें
छुट्टी वाले दिन स्कूल के क्रीड़ा क्षेत्र में क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति दी
जाए।
धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कक्षा आठवीं
रोल नं० 16
तिथि: 30.11.2024
4. स्कूल के विकास हेतु गाँव के मुखिया को पत्र लिखें ।
सेवा में,
सरपंच महोदय जी,
ग्राम पंचायत,
_______गाँव, जिला ______________।
श्रीमान् जी,
मैं अपने गाँव के सरकारी स्कूल का आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। हमारे स्कूल में तीन
कक्षा के कमरे हैं जो कि बहुत ही पुराने हैं व जिनकी छतें कच्ची हैं। इसके इलावा
पीने के पानी के लिए एक टंकी है जो लीक हो रही है। स्कूल की चारदीवारी भी कई जगह
से ढह चुकी है। इस तरह हमारे स्कूल को विकास कार्यों की बहुत ही आवश्यकता है तो
कृपया स्कूल के विकास कार्य की तरफ ध्यान दिया जाए।
धन्यवाद सहित
आपका विश्वास पात्र
दीपक कुमार
कक्षा आठवीं
रोल नं० 16