कक्षा - दसवीं
अभ्यास शीट
1. 'जिसका
सत्य में दृढ़ विश्वास हो' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
जिसका सत्य में दृढ़ विश्वास हो : सत्य
विश्वास
सत्यनिष्ठ
2. 'जिस
पर विश्वास किया जा सके' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
जिस पर विश्वास किया जा सके :
भरोसा
विश्वासपात्र
बुराई
3. 'जो
नीति का ज्ञाता हो' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
जो नीति का ज्ञाता हो।
: सुंदर
नीतिज्ञ
सत्यनिष्ठ
4. 'गांव
में रहने वाला' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
गांव में रहने वाला
गांववाला
ग्रामीण
शहरी
5. 'जिसकी
आत्मा महान हो' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
जिसकी आत्मा महान हो महात्मा
आत्मा
महान
6. 'हर
तरफ फैला हुआ' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
हर तरफ फैला हुआ
पहला
सर्वव्यापी
चारों
7. 'जो
दिखाई न दे' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
जो दिखाई न दे
आंखें
अदृश्य
बहरा
8. 'जो
किसी विषय का ज्ञाता हो' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
जो किसी विषय का ज्ञाता हो : मूर्ख
विशेषज्ञ
विषय
9. 'जिसे
पराजित ना किया जा सके' अनेक
शब्दों के स्थान पर एक शब्द का रेखा खींच कर मिलान करें
जिसे पराजित ना किया जा सके
हार
अपराजेय
जीवन
10. 'अतिथि का स्वागत करने वाला' अनेक शब्दों के स्थान
पर एक शब्द का रेखा
खींच कर मिलान करें
अतिथि का स्वागत करने वाला : सत्य
आतिथेय
अतिथि
उत्तर :- 1 सत्यनिष्ठ 2 विश्वासपात्र 3 नीतिज्ञ 4 ग्रामीण 5 महात्मा 6 सर्वव्यापी 7 अदृश्य 8 विशेषज्ञ 9 अपराजेय10 आतिथेय
तैयारकर्ता :- कुमकुम, सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल, शाहपुर रोड, लुधियाना