कक्षा -8
कारक का अर्थ है- किसी कार्य को करने वाला। जो किसी शब्द का क्रिया से संबंध बताए उसे कारक कहते हैं।
कारक के आठ भेद हैं-
1)(क) 'भास्कर रेलगाड़ी देखने के लिए प्लेटफार्म के किनारे पर जा पहुँचा।' प्रस्तुत वाक्य में दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए।
(क)कर्ता कारक (ख)करण कारक (ग)संप्रदान कारक (घ) अधिकरण कारक
(2) आज हम सभी मैट्रो रेल के द्वारा जायेंगे।
(क)अधिकरण कारक (ख)करण कारक (ग) कर्ता कारक (घ)संप्रदान कारक
(3) प्रतिभा खिड़की वाली सीट पर बैठ गयी।
(क)संप्रदान कारक (ख)अधिकरण कारक (ग) करण कारक (घ)कर्म कारक
(4) सभी स्वचालित सीढ़ियों के द्वारा भूमिगत प्लेटफार्म पर पहुँच गये। कर
(क)कर्म कारक (ख)अधिकरण कारक (ग) करण कारक (घ)संप्रदान कारक
(5) गुरु जी ने बच्चों को बड़े प्यार से समझाया।
(क)संप्रदान कारक (ख)अधिकरण कारक (ग) कर्म कारक (घ)कर्ता कारक
(6) हमने राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया।
(क)कर्ता कारक (ख) अधिकरण कारक (ग)संप्रदान कारक (घ)कर्म कारक
उत्तर तालिका:- (1)संप्रदान कारक (2) करण कारक(3)अधिकरण कारक (4)करण कारक (5)कर्ता कारक (6)अधिकरण कारक
लेखन :- किरन(हिंदी शिक्षिका) सरकारी मिडल स्कूल जोगेवाला (पटियाला)