कक्षा दसवीं अभ्यास शीट -67
(विज्ञापन,सूचना और प्रतिवेदन)
i)
विज्ञापन
अभ्यास
1.
आपका नाम प्रज्ञा है। आप समाज सेविका हैं। आपके कोचिंग सेंटर का नाम है- प्रज्ञा कोचिंग
सैंटर। आपका फोन नम्बर 1891000000 है। आपने शामपुरा शहर में दसवीं, बारहवीं कक्षा के
गरीब विद्यार्थियों के लिए साइंस व गणित विषयों की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं एक नये
कोचिंग सेंटर में खोली हैं। कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के सम्बन्ध में एक विज्ञापन का
प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर
-
प्रज्ञा कोचिंग सेंटर
आगामी शिक्षा सत्र को ध्यान में रखते हुए आपके अपने शहर
में दसवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए
निःशुल्क साइंस व गणित विषय की तैयारी हेतु कोचिंग सेंटर को आरंभ किया जा रहा
है। संपर्क करें :- प्रज्ञा। डायरेक्टर, प्रज्ञा कोचिंग सेंटर, शामपुरा। मोबाइल नं०
1891000000.
2.
आपका नाम मंगल राय है। आपकी मेन बाज़ार, अम्बाला में कपड़े की दुकान है। आपका फोन नंबर
1746578673 है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत 'सेल्ज़मैन की आवश्यकता है' का प्रारूप
तैयार करके लिखें।
उत्तर
-
सेल्ज़मैन की आवश्यकता
कपड़े
की दुकान पर एक कुशल सेल्ज़मैन को आवश्यकता है। वेतन योग्यतानुसार। शीघ्र मिलें - मंगलराय।
मेन बाज़ार,अम्बाला। मोबाइल नं० 1746578673.
3.
आपका नाम पंडित अखिलेश नाथ है। आपका मोबाइल नंबर
- 1464246200 है। आपने सैक्टर - 22, चंडीगढ़ में एक 'अखिलेश योग साधना केंद्र'
खोला है जहाँ आप लोगों को योग सिखाते हैं जिसकी प्रति व्यक्ति, प्रति मास ₹1000 फीस
है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत 'योग सीखिए' का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर
-
योग सीखिए
योग सीखने का सुनहरी मौका। योग के आसान तथा सटीक आसन सीखिए।
योग सौखने की फीस प्रति व्यक्ति, प्रति मास
₹1000 है। समय प्रातः 5 से 7 बजे। संपर्क करें - पंडित अखिलेश नाथ, अखिलेश योग
साधना केंद्र, सैक्टर-22, चंडीगढ़। मोबाइल न० 1464246200.
4.
आपका नाम नीरज कुमार है। आप मकान नम्बर 1450, सैक्टर-19, नंगल में रहते हैं। आपने अपना
नाम नीरज कुमार से बदल कर नीरज कुमार वर्मा रख लिया है। 'नाम परिवर्तन' शीर्षक के अंतर्गत
विज्ञापन का प्रारूप तैयार करें।
उत्तर
-
नाम परिवर्तन
मैं नीरज कुमार, मकान नंबर 1450, सैक्टर-19, नंगल निवासी
ने अपना नाम बदलकर नीरज कुमार वर्मा रख लिया है। भविष्य में मुझे इसी नाम से पुकारा
और लिखा जाए।
5.
आपका नाम विमल प्रसाद है। आप मकान नंबर 227, सैक्टर-22, जगाधरी में रहते हैं। आपका
मोबाइल नम्बर 1987642345 है। आप अपनी 2009 मॉडल की मारुति कार बेचना चाहते हैं। वर्गीकृत
विज्ञापन के अंतर्गत 'कार बिकाऊ है' का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर
-
कार विकाऊ है
मारुति,
मॉडल 2009 बिकाऊ है। खरीदने के इच्छुक संपर्क करें-विमल प्रसाद मकान नम्बर - 227, सैक्टर-22,
जगाधरी। मोबाइल नंबर - 1987642345.
6.
आपका नाम शारदा कुमारी है। आपको घर के कामकाज के लिए एक नौकरानी की आवश्यकता है। आपका
फोन नम्बर 1889065567 है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत नौकरानी की आवश्यकता है' का
प्रारूप तैयार करके लिखें।
उत्तर
- नौकरानी की आवश्यकता है
घर के कामकाज के लिए एक अनुभवी नौकरानी की आवश्यकता है।
अच्छा वेतन, रहने व खाने का प्रबंध। संपर्क करें- शारदा कुमारी, मोबाइल नम्बर
18890655671.
7.
आपका नाम अवधेश कुमार है। आपकी मेन बाज़ार ,मेरठ में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। आपका
फोन नम्बर 1464566234 है। आपने अपनी दुकान में रेडीमेड कमीज़ों पर 60% भारी छूट दी है।
'रेडीमेड कमीज़ों पर 60% भारी छूट' विषय पर अपनी दुकान की ओर से एक विज्ञापन का प्रारूप
तैयार करके लिखिए।
उत्तर- रेडीमेड
कमीज़ों पर 60% भारी छूट
रेडीमेड कमीज़ों पर 60% की भारी छूट। जल्दी आएँ। पहली बार
इतनी भारी छूट तुरंत लाभ उठाए। संपर्क करें :- अवधेश कुमार। मेन बाज़ार, मेरठ, मोबाइल
नंबर - 14645662341.
8. आपका नाम अमिताभ है। आपका सैक्टर-17 चंडीगढ़ में
बहुत बड़ा पाँच सितारा होटल है। आपका मोबाइल नम्बर 1354456695 है। आपको अपने होटल के
लिए एक मैनेजर की आवश्यकता है। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत 'मैनेजर की आवश्यकता है'
का प्रारूप तैयार करके लिखिए।
उत्तर
-
मैनेजर की आवश्यकता
सैक्टर-17 , चंडीगढ़ में एक प्रतिष्ठित पाँच सितारा होटल
में काम करने के लिए एक मैनेजर की आवश्यकता है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - होटल मैनेजमेंट
में डिग्री। वेतन योग्यतानुसार। तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक। संपर्क करें- मोबाइल नंबर
1354456695.
9.
आपका नाम हरिराम है। आपकी सैक्टर-14, यमुनानगर में एक दस मरले की कोठी है। आप इसे बेचना
चाहते हैं। आपका मोबाइल नम्बर 1456894566 है, जिस पर कोठी खरीदने के इच्छुक आपसे संपर्क
कर सकते हैं। वर्गीकृत विज्ञापन के अंतर्गत 'कोठी विकाऊ है' का प्रारूप तैयार करके
लिखिए।
उत्तर
- 'कोठी
विकाऊ है'
सैक्टर-14, यमुनानगर में एक दस मरले की कोठो बिकाऊ है।
चार कमरे, दो बाथरूम, एक किचन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। संपर्क करें - हरिराम,
मोबाइल नंबर 1456894566.
10.
आपका नाम सुदेश कुमार है। आप मकान नम्बर 46, सैक्टर-4, नोएडा में रहते हैं। आपका बेटा
जिसका नाम रोहित कुमार है। उसका रंग साँवला, आयु दस वर्ष, कद चार फुट है। वह दिनांक
23.07.2022 से पुणे से गुम है। 'गुमशुदा की तलाश' शीर्षक के अंतर्गत विज्ञापन का प्रारूप
तैयार करें।
उत्तर
- 'गुमशुदा
की तलाश'
मेरा पुत्र रोहित कुमार, उम्र दस वर्ष, कद चार फुट और रंग
साँवला है, दिनांक 23 जुलाई, 2022 से पुणे से लापता है। उसका पता देने वाले अथवा उसे
घर तक पहुँचाने वाले को ₹10000 का पुरस्कार
दिया जाएगा। संपर्क करें - सुदेश कुमार, मकान नं. 46, सैक्टर 4 - नोएडा।
(ii) सूचना
अभ्यास
1.
सरकारी हाई स्कूल, सैक्टर-14, चंडीगढ़ के मुख्याध्यापक की ओर से स्कूल के सूचना-पट
(नोटिस बोर्ड) के लिए एक सूचना तैयार कीजिए, जिसमें स्कूल की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों
के लिए सैक्शन बदलने की अंतिम तिथि 07.05.2022 दी गयी हो।
उत्तर - सैक्शन बदलने संबंधी सूचना
29.04.2022
सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी किसी भी कारण अपना सेक्शन बदलना चाहता है, वह अपना नाम अपने कक्षा अध्यापक को दिनांक 07 मई, 2022 से पहले लिखवा दे। मुख्याध्यापक
सरकारी हाई स्कूल
सैक्टर-14, चंडीगढ़।
2.
आपका नाम प्रदीप कुमार है। आप सूर्या सीनियर सेकंडरी स्कूल, पठानकोट में हिंदी के अध्यापक
हैं। आप स्कूल की हिंदी साहित्य समिति के सचिव हैं। इस समिति द्वारा आपके स्कूल में
दिनांक 11.08.2022 को 'सड़क सुरक्षा' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा
है। इस संबंध में आप अपनी ओर से एक सूचना तैयार कीजिए जिसमें विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता
में भाग लेने के लिए कहा गया हो।
उत्तर - भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
22.07.2022
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
हिंदी साहित्य समिति की ओर से दिनांक 11 अगस्त, 2022 को विद्यालय के हाल में 'सड़क
सुरक्षा' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग
लेने हेतु आप सभी आमंत्रित हैं। आप अपना नाम 27 जुलाई तक निम्नहस्ताक्षरी को लिखवा
दें।
प्रदीप कुमार
सचिव, हिंदी साहित्य समिति।
सूर्या
सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पठानकोट।
3.
आपका नाम परंजय कुमार है। आप संकल्प पब्लिक स्कूल, पटियाला के डायरेक्टर हैं। आपके
स्कूल में दिनांक 7 सितंबर, 2022 को विज्ञान प्रदर्शनी लग रही है। आप अपनी ओर से एक
सूचना तैयार कीजिए जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए कहा गया
हो।
उत्तर -
विज्ञान प्रदर्शनी
22.08.2022
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपके विद्यालय
में दिनांक 07 सितंबर, 2022 को एक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जो भी विद्यार्थी
इस प्रदर्शनी में भाग लेना चाहता है, वह अपना नाम कक्षा अध्यापक को 28 अगस्त से पहले
लिखवा दें। सभी विद्यार्थियों का विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेना आवश्यक है।
परंजय कुमार
डायरेक्टर
संकल्प पब्लिक स्कूल, पटियाला।
4.
आपके ज्ञान प्रकाश मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल, मोहाली में दिनांक 06.12. 2022 को वार्षिक
उत्सव पर गिद्दा व भाँगड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों
के अध्यक्ष श्री भूपेंद्रपाल सिंह द्वारा एक सूचना तैयार कीजिए, जिसमें इच्छुक विद्यार्थियों
को इनमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया हो।
उत्तर -
वार्षिक उत्सव संबंधी सूचना
15.11.2022
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 06
दिसंबर, 2022 को विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है,जिसमें गिद्दा और भाँगड़ा
का आयोजन भी होगा जो विद्यार्थी इनमें भाग लेना चाहते हैं, वे सभी अपना नाम निम्न हस्ताक्षरी
को 20 नवम्बर से पहले लिखवा दें।
भूपेंद्रपाल
सिंह
अध्यक्ष, सांस्कृतिक कार्यक्रम।
ज्ञान प्रकाश मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मोहाली।
5.
आपका नाम जगदीश सिंह है। आप आलोक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मानसा के ड्रामा क्लब के
डायरेक्टर हैं। आपके स्कूल में 25 दिसंबर, 2022 को एक ऐतिहासिक नाटक का मंचन किया जाना
है, जिसका नाम है 'रानी लक्ष्मीबाई'। आप इस सम्बन्ध में एक सूचना तैयार करें। जिसमें
विद्यार्थियों को उपर्युक्त नाटक में भाग लेने के लिए नाम लिखवाने के लिए कहा गया हो।
उत्तर -
'रानी लक्ष्मीबाई' नाटक का मंचन
25.11.2022
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25
दिसंबर, 2022 को विद्यालय के ड्रामा क्लब की ओर से ऐतिहासिक नाटक 'रानी लक्ष्मीबाई'
का मंचन होने जा रहा है। इस नाटक में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 30 नवंबर
2022 तक अपने नाम निम्न हस्ताक्षरी को लिखवा दें।
जगदीश सिंह
डायरेक्टर, ड्रामा क्लब,रोपड़।
iii) प्रतिवेदन
अभ्यास
1.
आपका नाम संदीप कुमार है। आप सरकारी हाई स्कूल, नवाँशहर में पढ़ते हैं। आप अपने स्कूल
के छात्र-संघ के सचिव हैं। आपके स्कूल में दिनांक 14 नवम्बर, 2022 को ट्रैफिक पुलिस
अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को सड़क पर चलने के नियमों की जानकारी दी गयी तथा इस
सम्बन्धी पढ़ने की सामग्री भी दी गयी। इस आधार पर प्रतिवेदन लिखिए।
उत्तर
-
शीर्षक- सड़क सुरक्षा गोष्टी
सरकारी हाई स्कूल, नवांशहर के परिसर में दिनांक 14 नवंबर,
2022 को प्रातः 9 बजे स्थानीय ट्रैफिक पुलिस अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को सड़क
पर चलने के नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि। उन्होंने यातायात से संबंधित
विभिन्न नियमों की सामग्री भी पढ़ने के लिए विद्यार्थियों में वितरित की। उन्होंने
मंत्र दिया कि सड़क पर सावधानी से चलने में ही सुरक्षा है। मुख्याध्यापक महोदय ने उनकी
इस महत्त्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया।
संदीप कुमार
सचिव,
छात्र-संघ
सरकारी हाई स्कूल, नवाँशहर
2.
आपका नाम मनजीत सिंह है। आप चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ में पढ़ते हैं। आप अपने
स्कूल के हिन्दी-साहित्य-परिषद् के सचिव हैं। आपके स्कूल में दिनांक 20 नवम्बर,
2022 को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों
ने भाग लिया। कवियों द्वारा अपनी हास्य कविताओं से सभी का मनोरंजन किया गया। इस आधार
पर प्रतिवेदन लिखिए।
उत्तर
-
शीर्षक-हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ के परिसर में दिनांक 20
नवंबर, 2022 को प्रातः 10 बजे मुख्याध्यापक श्री विकास शर्मा जी की अध्यक्षता में एक
हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के तीस विद्यार्थियों
ने अपनी हास्य कविताओं से सभी का मनोरंजन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रथम तीन विद्यार्थियों
को पुरस्कार प्रदान किए गए।
मनजीत
सिंह
सचिव,
हिन्दी साहित्य परिषद्
चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
3.
आपका नाम सूर्यप्रकाश है। आप उपकार हाई स्कूल, नागपुर में पढ़ते हैं। आप स्कूल के सांस्कृतिक
कार्यक्रमों के अध्यक्ष हैं। आपके स्कूल में दिनांक 01 दिसम्बर, 2022 को विश्व एड्स
दिवस मनाया गया जिसमें डॉ० कंवलदीप सिंह मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों
को एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग, नारा, लेखन, भाषण व निबंध
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ० साहिब ने एड्स के प्रति विद्यार्थियों की सभी भ्रांतियों
को दूर किया तथा प्रत्येक प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों
को सम्मानित किया। इस आधार पर प्रतिवेदन लिखिए।
उत्तर
-
शीर्षक- विश्व एड्स दिवस आयोजन
उपकार हाई स्कूल, नागपुर के परिसर में दिनांक 01 दिसंबर,
2022 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण तथा निबंध
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन
के मुख्य अतिथि डॉ० कंवलदीप सिंह ने एड्स के प्रति विद्यार्थियों की विभिन्न भ्रांतियों
का निवारण करते किया और प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले
प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मुख्याध्यापक महोदय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त
किया।
सूर्यप्रकाश
अध्यक्ष, सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपकार
हाई स्कूल, नागपुर
4.
आपका नाम अमनदीप सिंह है। आप सरकारी हाई स्कूल, देसूमाजरा में पढ़ते हैं। आप अपने स्कूल
के एन०एस०एस० यूनिट (राष्ट्रीय सेवा योजना) की सचिव हैं। आपके स्कूल में दिनांक 12
अक्तूबर, 2022 को स्थानीय सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से दो दिवसीय
'दंत-जांच-शिविर’ का आयोजन किया गया। डॉक्टरों द्वारा विद्यार्थियों के दाँतों की जाँच
की गयी और रोगियों को मुफ्त दवाइयाँ दी गयीं। उन्हें दाँतों की सफाई और सुरक्षा के
बारे में जागरूक भी किया गया। इस आधार पर प्रतिवेदन लिखिए।
उत्तर
- शीर्षक- दंत जांच शिविर का आयोजन
सरकारी हाई स्कूल, देसूमाजरा में स्कूल के एन०एस०एस० यूनिट
द्वारा स्कूल परिसर में दिनांक 12 अक्तूबर, सन् 2022 को स्थानीय सरकारी अस्पताल के
डॉक्टरों की टीम के सहयोग से दो दिवसीय 'दंत-जाँच-शिविर’ का आयोजन किया गया। डॉक्टरों
ने विद्यार्थियों के दाँतों की जाँच की और रोगियों को मुफ्त दवाइयाँ दीं तथा उन्हें
दाँतों की सफाई और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। मुख्याध्यापक महोदय ने डॉक्टरों
का आभार व्यक्त किया।
अमनदीप
सिंह
सचिव एन०एस०एस० यूनिट
(राष्ट्रीय सेवा योजना)
सरकारी हाई स्कूल, देसूमाजरा