कक्षा आठवीं - महत्त्वपूर्ण निबंधात्मक प्रश्न-उत्तर
1
रोम के राजदूत ने पिंजरे के शेर को बाहर निकालने की क्या शर्तें
बतायीं ?
उत्तर- रोम के राजदूत ने पिंजरे के शेर को बाहर निकालने के लिए यह शर्तें
बतायीं कि न तो पिंजरा खोलना है और न ही इसे काटना है। इसे खोले या तोड़े बगैर ही
शेर को पिंजरे से बाहर निकालना है।
2
पिंजरे के चारों और आग लगती देख सभा में सन्नाटा क्यों छा गया ?
उत्तर- सभा में सन्नाटा इसलिए छा गया क्योंकि सभी लोग जानना चाहते थे, कि यह किशोर पिंजरे के चारों ओर आग
लगाने से शेर कैसे पिंजरे से बाहर निकालेगा? यदि यह किशोर शेर को पिंजरे से बाहर न निकाल पाया तो इसे मृत्यु-दंड
दे दिया जाएगा।
3
चंद्रगुप्त ने पिंजरे के शेर को कैसे बाहर निकाला ?
उत्तर- चंद्रगुप्त ने पिंजरे के शेर को पहले पानी में डुबोने के लिए कहा।
फिर उसने नौकरों से कहकर पिंजरे के चारों तरफ आग लगवा दी। आग लगने से सीसा धातु से
बनी शेर की मूर्ति पिघलकर पिंजरे से बाहर आ गई।
4
मैट्रो स्टेशन आम स्टेशन से किस प्रकार भिन्न है ?
उत्तर- आम स्टेशन प्रायः ज़मीन पर ही होते हैं, लेकिन मैट्रो स्टेशन परिस्थिति और
सुविधा के अनुसार ज़मीन पर, ज़मीन के ऊपर तथा ज़मीन के नीचे बना होता है। मैट्रो स्टेशन पर
संगमरमर का फर्श और अत्याधुनिक बिजली के उपकरण लगे होते हैं जो आम स्टेशनों पर
नहीं मिलते।
5
टोकन, स्मार्ट कार्ड और पर्यटक कार्ड में क्या अंतर हैं ?
उत्तर- टोकन
(क) यह एक यात्रा के लिए प्रति यात्री
दिया जाता है
(ख) टोकन मशीन के निकट लाने से प्रवेश
द्वार खुल जाता है।
स्मार्ट कार्ड
(क) यह प्रतिदिन यात्रा करने वाले
यात्रियों को दिया जाता है।
(ख) इस कार्ड को मशीन के पास लाने से
यात्रा के अनुसार किराया अपने आप कट जाता है।
पर्यटक कार्ड
(क) यह एक से तीन दिन तक की मैट्रो रेल
की यात्रा के लिए दिया जाता है।
(ख) यह असीमित यात्रा के लिए दिया जाता
है।
6
मैट्रो रेल के स्वचालित द्वार से जाने और निकलने में किन किन बातों
का ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर- मैट्रो रेल के स्वचालित द्वार से जाने और निकलने में निम्नलिखित
बातों का ध्यान रखना चाहिए-
(क) द्वार खुलते ही तुरंत गाड़ी में चढ़
जाना चाहिए।
ख)
द्वार खुलते ही तुरंत गाड़ी से निकल जाना चाहिए।
(ग) द्वार के बंद होने की स्थिति में न
चढ़ना चाहिए और न ही उतरना चाहिए।
7
भूमिगत प्लेटफार्म से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- भूमिगत प्लेटफार्म भूमि के अंदर सुरंग खोदकर बनाया जाता है। भूमि
के अंदर ही पटरी बनाई जाती है, जिस पर मैट्रो रेलें चलती हैं। भूमिगत प्लेटफार्म में वे सारी
सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं जो सामान्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध होती हैं।
8
किन-किन घटनाओं से पता चलता है कि अनिल शर्मा असाधारण प्रतिभा के
स्वामी थे ?
उत्तर- जब अनिल शर्मा की बड़ी बहन को स्कूल में दाखिल करवाया गया तो अनिल
शर्मा ने भी स्कूल जाने की ज़िद्द पकड़ ली। चार साल की आयु में अनिल शर्मा स्कूल
में दाखिल हो गये। वे मेघावी छात्र थे। उन्होंने 14 वर्ष की आयु में ही मैट्रिक की परीक्षा पास की। वे जितने अंकों का
अनुमान लगाते थे,
उनके
हमेशा उतने ही अंक आते थे। 1987 सी.डी.एस. की परीक्षा में चंडीगढ़ से सफल होने वाले वे अकेले युवक
थे। इन बातों से पता चलता है कि अनिल शर्मा असाधारण प्रतिभा के स्वामी थे।
9
किस घटना से पता चलता है कि उनमें पूरा आत्मविश्वास था ?
उत्तर- अनिल शर्मा के बी.एस.सी. की परीक्षा में, गणित में से 100 में से 71 अंक आए। अनिल शर्मा ने अपनी माँ को
बताया कि उनका अनुमान था कि इस बार 91 अंक होने चाहिए थे। जब दोबारा मूल्यांकन करवाया गया तो उनके अंक शही
निकले। इस घटना से पता चलता है कि अनिल शर्मा में पूरा आत्मविश्वास था।
10
लेखिका ने बच्चों को पढ़ाई का क्या महत्व समझाया ?
उत्तर- लेखिका ने बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाते हुए कहा कि अगर नहीं
पढ़ोगे तो उनका बचपन, जवानी, बुढ़ापे का सारा समय इसी तरह निकल जाएगा।
नौकरी, एक घर, अच्छे कपड़े, यह केवल पढ़-लिखकर ही संभव हो सकता है। किस्मत बनाना अपने हाथ में
होता है और सपने देखोगे नहीं तो साकार कैसे होंगे?
11
मनीष का चरित्र चित्रण करें ।
उत्तर- मनीष की आयु सात-आठ वर्ष है। वह एक मेहनती और स्वाभिमानी लड़का है।
अपने पिता के न रहने पर वह अपने परिवार का पालन-पोषण गुब्बारे बेचकर कर रहा है। वह
अपनी माता और अपनी बहन के प्रति अपनी ज़िम्मेदगी को अच्छे से समझता है। बड़ा होकर
वह इंस्पैक्टर बनना चाहता है।
12
राजा जनक के दरबार में अष्टावक्र को देखकर जब सभी हँसने लगे तो
अष्टावक्र ने क्या कहा ?
उत्तर- अष्टावक्र ने कहा," गन्ने के टेढ़े-मेढ़े होने से उसकी मिठास में कमी नहीं आती। फूल की
पंखुड़ी के टेढ़े होने से उसकी खुशबू खत्म नहीं हो जाती और नदी की धारा के टेढ़े
होने से उसका जल दूषित नहीं हो जाता।
13
शेरशाह क्यों लज्जित हुआ और उसने जायसी को क्यों सम्मान दिया ?
उत्तर- जायसी एक आँख और एक कान से रहित थे। एक बार जब शेरशाह ने उसका
उपहास उड़ाया तो उन्होंने कहा, "मोहि का हँससि के कोहरहिं ?" अर्थात तुम मुझ पर हँसे हो अथवा उस कुम्हार (ईश्वर, जिसने मुझे बनाया है) पर ? यह सुनकर शेरशाह बहुत लज्जित हुआ और
उसने उन्हें बहुत सम्मान दिया।
14
थामस एडीसन के ध्वनि संबंधी आविष्कारों से लोग क्यों आश्चर्यचकित
हो जाते थे ?
उत्तर- थामस एडीसन सुनने की लगभग शक्ति खो चुके थे। उनके ध्वनि से संबंधित
आविष्कार देखकर लोग आश्चर्यचकित होते थे कि जो व्यक्ति पूरी तरह स्वयं सुन नहीं
सकता। वह किस प्रकार ध्वनि के हर पहलू को भली-भाँति समझ लेता है।
15
लुई ब्रेल द्वारा नेत्रहीनों के पढ़ने के लिए बनाई लिपि की क्या
विशेषता है ?
उत्तर- लुई ब्रेल ने नेत्रहीनों के लिए एक ऐसी लिपि का आविष्कार किया
जिससे नेत्रहीन पढ़ने में समर्थ हो सके। यह लिपि कागज़ पर उभरे चिह्न होते हैं
जिन्हें स्पर्श कर वे पढ़ते हैं।
16
बाबा आम्टे का समाज सेवा में क्या योगदान रहा ?
उत्तर- बाबा आम्टे ने अपनी सारी उम्र कुष्ठ रोगियों की सेवा में बिता दी।
वडोरा के निकट आनंदवन आश्रम में इन्हीं की प्रेरणा व अथक प्रयासों से अनेक कुष्ठ
रोगी भीख माँगना छोड़ श्रम करके पसीने की कमाई करने में समर्थ हुए।
17
भारतीय स्पिनर चंद्रशेखर का क्रिकेट में क्या योगदान रहा ?
उत्तर- चंद्रशेखर अपने पोलियोग्रस्त हाथ से बड़ी अच्छी गेंदबाजी करते।
उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 58 टेस्ट मैच खेले और 7199 रन देकर 242
विकेट लिये। भारत सरकार द्वारा उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है।
18
राणा सांगा और महाराजा रणजीत सिंह की वीरता के विषय में आप क्या
जानते हैं ।
उत्तर- राणा सांगा ने बचपन में एक आँख और बाद में युद्धों में एक हाथ और
पैर भी खो दिया। लेकिन इसका उनकी वीरता और साहस पर कोई असर नहीं पड़ा। अपने
विरोधियों के दाँत खट्टे किये। उसी तरह महाराजा रणजीत सिंह की भी एक आँख चेचक के
कारण खराब हो गई थी और उन्होंने भी वीरता पूर्वक अपने दुश्मनों को परास्त किया ।
19
भाग्य संवरता नहीं, संवारना पड़ता है- इन
पंक्तियों में लेखक क्या कहना चाहता है ?
उत्तर- दिल में कुछ कर गुज़रने की तमन्ना हो तो हमें बहुत सारी मुसीबतों
का सामना भी करना पड़ेगा। हमने मुसीबतों के आगे घुटने नहीं टेकने । मुसीबतों का
दृढ़ता, आत्मविश्वास और एकाग्रता से सामना करना
है। तभी । हमारा भाग्य भाग्य संवर संवर सकता है क्योंकि ईश्वर भी उन्हीं की सहायता
करते हैं जो अपनी सहायता खुद करते हैं।
20
हामिद का चिमटा रुस्तमे हिन्द कैसे है ?
उत्तर- हामिद का चिमटा रुस्तमे हिन्द इसलिए है क्योंकि वह बड़ा बहादुर है।
उसमें आग में कूदने की शक्ति है। आग मैं बहादुर ही कूद सकते हैं। उसके साथियों के
मिट्टी के बने वकील, भिश्ती
और सिपाही बहादुरी का काम नहीं कर सकते। चिमटा अपने साथियों के खिलौनों को तोड़ भी
सकता है। अत: वह रुस्तमे हिन्द है।
21
हामिद ने अपनी दादी के लिए चिमटा क्यों खरीदा ?
उत्तर- हामिदनें अपनी दादी के लिए चिमटा इसलिए खरीदा क्योंकि रोटी पकाते
समय उसकी बूढ़ी दादी के हाथ जल जाते थे। घर में चिमटा नहीं था। हामिद ने सोचा कि
चिमटे को पाकर दादी प्रसन्न हो जाएगी और दुआएँ देगी। उसकी उंगलियों न जलेंगी। घर
में एक काम की चीज़ भी हो जाएगी।
22
हामिद के हाथ में चिमटा देखकर अमीना क्रोध में क्यों आई ?
उत्तर- हामिद के हाथों में चिमटा देखकर अमीना क्रोध में इसलिए आई कि उसने
तो हामिद को कुछ खाने-पीने के लिए तथा खिलौने आदि खरीदने के लिए लिए पैसे दिए थे।
लेकिन हामिद चिमटा खरीद लाया है। इस पर अमीना को क्रोध आ गया। उसे क्या पता था कि
उसी के सुख के लिए वह चिमटा लाया है।
23
ईदगाह में नमाज़ के दृश्य का वर्णन करें ।
उत्तर- ईदगाह में नमाज़ का दृश्य बहुत प्रभावशाली था। ज़मीन पर जाज़िम
बिछा हुआ था। रोज़े रखने वालों की कई पंक्तियाँ लगी थीं। यहाँ सब लोग बराबर थे।
अमीर-गरीब का कोई फर्क नहीं था। लाखों लोग सिजदे में एक साथ सिर झुकाते, फिर इकट्ठे ही खड़े हो जाते। एक साथ
झुकते और एक साथ घुटनों के बल बैठ जाते। कई बार यही काम करते।
24
हामिद के चरित्र की प्रमुख विशेषताएँ लगभग एक सौ शब्दों में लिखें ।
उत्तर- हामिद बड़ा बुद्धिमान लड़का है। वह अमीना के दिए पैसे अपने लिए
खर्च नहीं करता बल्कि उनसे वह दादी के लिए चिमटा लाता है, ताकि रोटी सेंकते समय उसकी उंगलियाँ न
जलें। वह बड़ा संतोषी व त्यागी भी है। बड़ी बुद्धिमता से अपनी युक्तियाँ देकर अपने
साथियों को कायल कर लेता है। सब उसे अपने खिलौने दिखाने लगते हैं और उसका चिमटा
देखते हैं। वह अपनी दादी से भी बहुत प्रेम करता है।
25
साइंस सिटी में आपको जो देखने में सबसे अच्छा लगा, उसके बारे में लिखें ।
उत्तर- साइंस सिटी में सबसे अच्छा
डायनासोर पार्क लगा। इसमें सब तरह के अलग-अलग डायनासोर हैं। ये 45 अलग-अलग मॉडलों में दिखाए गए हैं। 35 फुट ऊँची विचित्र आकृति में चार
हिलते-जुलते, मुँह फैलाते तथा आवाज़े निकालते
डायनासोर दिखाई देते हैं।
26
साइंस सिटी में ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है, स्पष्ट करें ?
उत्तर- यह बात सच है कि साइंस
सिटी में ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है। यहाँ विज्ञान के मुश्किल विषयों को
बड़े ही सरल व खेल विधि के माध्यम से दिखाया गया है। साथ ही डायनासोर पार्क, डिफेंस गैलरी तथा दिखाए जाने वाले चार
शो के साथ हमारा ज्ञान भी बढ़ता है और मनोरंजन भी होता है।
27
सहयोग के दो उदाहरण लिखें ।
उत्तर- इस पाठ में सहयोग के दो उदाहरण दिये गये हैं। एक गाँव में बाढ़ आ
जाने पर एक अन्धा व्यक्ति एक लंगड़े व्यक्ति को अपनी पीठ पर बिठाकर आपसी सहयोग से
सुरक्षित स्थान पर पहुँच गये। इसी प्रकार शिकारी के जाल में फंसे कबूतर परस्पर
सहयोग से ही जाल को ले उड़े और मरने से बच गए।
28
सहयोग से दोनों पक्षों को लाभ होता है। क्या आप इससे सहमत हैं? अपने विचार लिखें ।
उत्तर- हाँ, हम
इस बात से सहमत हैं। आपसी सहयोग से हम अपनी कमियों को दूर कर सकते हैं। आपसी सहयोग
से हमारे कठिन काम भी सरल बन जाते हैं। परस्पर सहयोग से वस्तुतः दोनों पक्षों को
लाभ होता है। जैसे स्कूल में अगर दो सहपाठी साथ-साथ बैठकर पढ़ाई करने में एक दूसरे
को सहयोग देते हैं तो इससे दोनों का ही भला होता है।
29
वाघा गाँव के बारे में आपने क्या जाना ?
उत्तर- वाघा गाँव अमृतसर से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आज़ादी से पहले अंग्रेजों के समय
वाघा गाँव पंजाब की लाहौर डिवीज़न में स्थित था। वाघा गाँव विभाजन के बाद भारत और
पाकिस्तान दो देशों में बँट गया। यह गाँव दोनों देशों के मध्य थल यातायात का एक
मात्र साधन है। संध्या के समय झंडा उतारने की रस्म यहाँ का मुख्य आकर्षण केंद्र
है।
30
बॉर्डर पर झंडा उतारने की रस्म कैसे संपन्न होती है ?
उत्तर- बॉर्डर पर झंडा उतारने की रस्म प्रायः शाम 5:30 बजे शुरू होती है और लगभग आधे पौने
घंटे में संपन्न होती है। देशभक्ति के गीत ऊँची आवाज में लगाए जाते हैं। बी. एस.एफ
के जवान पूरे उत्साह और जोश से परेड करते हैं। दर्शक तालियों से उनका उत्साह
बढ़ाते हैं। झंडा उतारते समय लोहे के दोनों गेट खोल दिए जाते हैं। दोनों देशों के
सेनिक एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। अपने-अपने देश के झंडे को उतारकर संभाल लेते
हैं और गेटों को फिर से बंद कर दिया जाता है।
31
ऑक्सीजन गैस को जीवन का मूल आधार क्यों कहा जाता है ?
उत्तर- क्योंकि ऑक्सीजन, हाइड्रोजन के साथ मिल कर पृथ्वी पर पानी को उपलब्ध करवाती है। दुनिया
के आधे से अधिक भाग में पानी है और अगर पानी न हो तो धरती पर जीवन की संभावना भी
खत्म हो सकती है। इसी तरह से साँस लेने के लिए भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।
32
ज़हरीली गैसों के स्त्रोत कौन-कौन से हैं ?
उत्तर- ज़हरीली गैसों के मुख्य स्रोत अधिकतर वाहन जैसे कि बस, ट्रक, कार,
ट्रैक्टर
आदि, खाना बनाने के लिए जलाई जाने वाली
लकड़ी के कारण, सिगरेट- बीड़ियों का धुआँ, फैक्टरियों-कारखानों से निकलने वाला
धुआँ।
33
वायुमंडल का तापमान बढ़ाने में ओज़ोन की क्या भूमिका है ?
उत्तर- धरती से 10 से 50
किलोमीटर
ऊँचाई पर वायुमण्डल में ओज़ोन की पतली परत है। एयर कंडीशनरों तथा रेफ्रिजरेटरों
में प्रशीतक के रूप में प्रयोग होने वाली गैस तथा सप्रे से निकलने वाली गैस इस परत
को नुक्सान पहुंचाती हैं। इस परत को पहुंचने वाले इस नुक्सान के कारण सूरज की
अल्ट्रावॉयलेट किरणें धरती पर सीधी पहुँचनी शुरु हो गई हैं जिससे साँस, त्वचा संबंधी गंभीर बीमारियाँ फैल रही
हैं।
34
अम्लीय वर्षा किस कारण होती है ?
उत्तर- अम्लीय वर्षा वास्तव में तेज़ाब के रूप में बरसने वाला पानी समझा
जाता है। वास्तव में कारखानों के धुएँ में नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा
सल्फर-डाइ-ऑक्साइड होती है जो वर्षा के पानी के साथ मिलकर अम्ल बन जाती है।
37
पेड़ किस प्रकार वायुमंडल को शुद्ध करते हैं ?
उत्तर- पेड़ वायुमंडल को शुद्ध करने में विशेष सहायक सिद्ध होते हैं
क्योंकि पेड़ कार्बन-डाई-ऑक्साइड को प्रकाश संश्लेषण वाली भोजन बनाने की क्रिया से
सोख लेते हैं और वायुमंडल में ऑक्सीजन बढ़ाते हैं। अत: वायुमंडल को शुद्ध रखने के
लिए ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने तथा उसे शुद्ध रखने के लिए सर्वत्र अधिक पेड़ लगाने
की ज़रूरत होती है।
38
लेखक ने इस बैठक के माध्यम से क्या संदेश दिया है? 'मेरा डीएम घुटता है' पाठ के अनुसार उत्तर दें ।
उत्तर- लेखक ने गैसों की बैठक के माध्यम से यही सन्देश दिया है कि हमें
अपने वायुमंडल को सभी रसायनों से बचा कर रखना चाहिए। ऑक्सीजन ही जीवन का मूल आधार
है। ऑक्सीजन के साथ मिलकर हाइड्रोजन ही मनुष्य को जीवनदायी तत्त्व वायु और जल
प्रदान करते हैं। शुद्ध वायु के लिए और प्रदूषण को रोकने के लिए मानव को अधिक से
अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा वायुमंडल शुद्ध और स्वच्छ रह सके।
39
कल्पना चावला का सपना कब और कैसे पूरा हुआ ?
उत्तर- कल्पना चावला बचपन से ही
आसमान की सैर करने का सपना देखा करती थी। अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिये वह
अमेरिका चली गई। वहाँ उसने अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ अन्तरिक्ष यात्रा का
तकनीकी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। फिर 19 नवम्बर 1997 को
कल्पना ने अपने दल के साथ एस. टी. एस. 87 अन्तरिक्ष यान द्वारा पहली उड़ान भर कर अपना सपना पूरा किया।
40
कल्पना की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा उसकी जीवन की अंतिम यात्रा बनी? स्पष्ट करें ।
उत्तर- कल्पना चावला ने अपनी दूसरी अन्तरिक्ष यात्रा 16 जनवरी 2003 को अन्तरिक्ष यान 'कोलम्बिया' से
शुरू की थी। फरवरी 2003 को
16 दिनों के बाद जब यह अमेरिकी अन्तरिक्ष
यान लौट रहा। था,
तभी
पृथ्वी से 63 किलोमीटर की ऊँचाई पर एक बड़े धमाके
के साथ टूटकर बिखर गया और इस दुर्घटना में कल्पना चावला अन्तरिक्ष में ही विलीन हो
गई ।
41
कल्पना चावला के जीवन से आप क्या प्रेरणा लेते हैं ?
उत्तर- कल्पना चावला के जीवन से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि मनुष्य अपने
जीवन में आत्मविश्वास, परिश्रम
एवं निष्ठा से कुछ भी प्राप्त कर सकता है। भले ही कल्पना चावला इस संसार में नहीं
रहीं पर वह संसार के सभी युवाओं के लिए निःसन्देह प्रेरणा स्रोत बनकर अमर हो गई
है।
42
'सरफरोशी की तमन्ना' पाठ में क्रान्तिकारियों
ने साइमन कमीशन का विरोध किस प्रकार किया ?
उत्तर- लाला लाजपत राय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विरोध किया गया।
शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद आदि सभी क्रान्तिकारी
लाल जी के समर्थन में आ गए। सभी ने मिलकर साइमन कमीशन को वापिस जाने के नारे लगाकर
शांतिपूर्ण विरोध किया।
43
लाला जी की मृत्यु का बदला क्रान्तिकारियों ने कैसे लिया ?
उत्तर- लाला जी का मृत्यु का बदला लेने के लिए आज़ाद ने एक योजना बनाई। वे
एक गुप्त स्थान पर लाहौर माल रोड़ पर इकट्ठे हुए। उन्होंने जय गोपाल के इशारे पर
सांडर्स को गोलियों से भून दिया।
44
विधानसभा में बम विस्फोट का क्या परिणाम निकला ?
उत्तर- विधानसभा में बम विस्फोट के बाद भगत सिंह तथा बटुकेश्वर दत्त पकड़े गए। अंग्रेज़ों ने क्रान्तिकारियों को पकड़ने का दमन चक्र तेज़ कर दिया। राजगुरु, सुखदेव, असंख्य युवक जेलों में बंद कर दिए गए। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी की सज़ा सुनाई गई तथा बटुकेश्वर दत्त को काला पानी की सज़ा दी गई।