कारक - कक्षा आठवीं

 

कारक

1.      निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदों में कारक बतायें:-

(क) भास्कर रेलगाड़ी देखने के लिए प्लेटफार्म के नजदीक जा पहुँचा।(सम्प्रदान कारक)

(ख) आज हम सभी मेट्रो रेल के द्वारा जायेंगे।(करण कारक)

(ग) प्रतिभा खिड़की वाली सीट पर बैठ गयी ।(अधिकरण कारक)

(घ) सभी स्वचालित सीढ़ियों के द्वारा भूमिगत प्लेटफार्म पर पहुँच गये ।(करण कारक)

(ङ) गुरु जी ने बच्चों को बड़े प्यार से समझाया ।(कर्ता कारक)

(च) हमने राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया।(अधिकरण कारक)