अभ्यास शीट-74 कक्षा आठवीं हिंदी-2

 कक्षा - आठवीं 

अभ्यास शीट 

उपयुक्त विस्मयादिबोधक शब्द लिखें। 

1. _______! विधानसभा में बम लेकर जाएं। 

2. _______ ! हम मस्तानों का टोला आजादी का डोला लायेंगे। 

3. _______! तुम्हें जिंदगी अच्छी नहीं लगती। 

4. ________! यही ठीक रहेगा । 

5. ________!  उसने देश का नाम उज्ज्वल कर दिया। 

6. ________! देखना, एक दिन हम दीवानों की टोली आज़ादी की दुल्हन को ब्याह लायेगी। 

7.   ______ ! तुम पढ़ोगे नहीं? 

8. _______ ! तुमने ठीक पहचाना। 

9. _______ ! बड़े दुख की बात है ।

10. _______ ! हम तुम्हारा इंतजार करेंगे । 

11. _______ ! बहुत अच्छा किया। 

उत्तर:-  1. हैं 2. हां 3. अरे 4. हां 5. वाह 6. अहा 7. अरे 8. हाँ, 9. उफ 10. अच्छा 11. वाह


तैयारकर्ता :- कुमकुम, हिंदी अध्यापिका, सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल, शाहपुर रोड, लुधियाना।