अभ्यास शीट (आठवीं कक्षा) 50
विराम चिह्न लगाएं :
1.किशोर ने मुस्कराते हुए कहा वह देखिए
महामंत्री
किशोर ने मुस्कराते हुए कहा, "वह देखिए, महामंत्री!"
2.शेर को कौन बाहर निकाल सकता है सहसा सम्राट ने
गुस्से में कहा
"शेर को कोन बाहर निकाल सकता है ?" सहसा सम्राट ने गुस्से में कहा।
3.किशोर ने सिर झुकाकर कहा महाराज शेर पिंजरे से
बाहर आ गया है
किशोर ने सिर झुकाकर कहा, "महाराज! शेर पिंजरे से बाहर आ गया है।"
4.बच्चो आप सब कैसे हो
बच्चो ! आप सब कैसे हो ?
5.क्या आपको इसका पूरा नाम पता है
क्या आपको इसका पूरा नाम पता है ?
6.हाँ सावधानी जरूर रखनी होगी
हाँ, सावधानी जरूर रखनी होगी।
7.ओ शरारती वहाँ इस तरह की फिल्में नहीं होती
ओ शरारती ! वहाँ इस तरह की फिल्में नहीं होती।
8.दीपशिखा पढ़ाई के साथ साथ संगीत खेलकूद
ज्ञान-विज्ञान में सबसे आगे रहती थी।
दीपशिखा पढ़ाई के साथ - साथ संगीत, खेलकूद, ज्ञान-विज्ञान
में सबसे आगे रहती थी।